क्या आपके आस पास रहते हैं भूत प्रेत?

क्या आपके आस पास रहते हैं भूत प्रेत?
Published On: May 16, 2023

क्या आपके आस पास रहते हैं भूत प्रेत

आपके आस पास भूत का पता कैसे लगाएं, आपके घर में कुछ उल्टी- पुल्टी चीजें होने लगी हैं। क्या आपके घर में कुछ ऐसा होने लगा है जो आपकी समझ से बाहर है। कहा जाता है कि अगर आपके घर में कुछ ऐसा वैसा हो रहा है जिसे देख कर आपको डर लग रहा है तो हो सकता है कि आपके घर में भूत प्रेत का साया हो।

हम उन मान्यताओं पर ही बात करेंगे जिनके अनुसार अगर आपके घर में कुछ ऐसा वैसा हो रहा है तो हो सकता है कि आपके घर में किसी भूत प्रेत का साया हो। तो इन मान्यताओं के अनुसार आज हम आपको बताएंगे कि घर में अगर भूत प्रेत का साया हो तो इसका पता कैसे लगाया जा सकता है।

दुनिया की कई संस्कृतियों में लोग आत्माओं और मृत्यु के बाद की दूसरी दुनिया में रहने वाले मे लोगों पर भरोसा करते हैं, भूतों पर विश्वास दुनिया में सबसे ज्यादा मानी जाने वाली पैरानाँमल एक्टीविटी है, हर दिन लोग इनकी कहानियां पढते हैं, फिल्में बनाई जाती है,

पैरानाँमल एक्टीविटी के बारें मे आज से नही बल्कि बहुत पहले से रिसर्च की जा रही है 2019 मे भी IPSOS POLL में ये बात सामने आई थी की 46 फीसदी अमेरिकी लोग भूतों पे भरोसा करते हैं। भूतों की कहानियां हर धर्म में होती हैं। बहुत से लोग इन पैरानॉर्मल बातों पर भरोसा भी करते हैं। बहुत सारे धर्मों की मान्यताओ के अनुसार मौत के बाद भी जिंदगी होती है। कुछ लोग आत्माओं से बातचीत का दावा भी करते हैं। कई लोग सदियों से भूतों और आत्माओं से बातें करने का दावा करते आ रहे हैं। कैंब्रिज और ऑक्सफोर्ड जैसी प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज में तो घोस्ट क्लब भी बनाये गये है।

भूतों और आत्माओं पर अध्ययन करने के लिए 1882 में सोसाइटी फॉर फिजिकल रिसर्च बनाई गई थी। इस सोसाइटी की प्रेसीडेंट औरइन्वेस्टिगेटर इलेनॉर सिडविक नाम की महिला थीं, इन्हें असली फीमेल घोस्टबस्टर कहा जाता था। अमेरिका में 1800 के अंत में भूतों पर काफी रिसर्च आर काम किया गया था, वैज्ञानिक तौर पर भूतों पर रिसर्च इसलिए मुश्किल हो जाती है क्योंकि हैरतअंगेज तरीके से इन्हें लेकर अजीब-गरीब और अप्रत्याशित घटनाएं होती हैं।

सोशियोलॉजिस्ट डेनिस एंड मिशेल वासकुल ने साल 2016 में एक किताब लिखी। किताब का नाम था Ghostly Encounters: The Hauntings of Everyday Life. इसमें कई लोगों के द्वारा भूतों के अनुभव पर कहानियां थी।

वैज्ञानिकों की एक थ्योरी के आधार पर भूतों को लेकर कई सो कॉल्ड वैज्ञानिक दावे भी किये गए थे। भूतों की मौजूदगी को समझाने के लिए फिजिक्स की एक थ्योरी का हवाला भी दिया गया था। ये थ्योरी थी थर्मोडायनेमिक्स का पहला नियम। इस नियम के अनुसार यानी ऊर्जा न तो बनाई जा सकती है, न ही बिगाड़ी जा सकती है, ये सिर्फ अपना स्वरूप बदल सकती है।

कुछ लोगों के अनुसार शरीर भी उर्जा और पदार्थ से मिल कर बना होता है। मौत के बाद शरीर तो या तो दफना दिया जाता है या फिर इसे जला दिया जाता है। लेकिन शरीर के अंदर मौजूद उस प्राण ऊर्जा का क्या होता है ये एक रहस्य है।

कुछ लोगों के अनुसार यही प्राण ऊर्जा मृत्यु के बाद आत्मा के रुप में एक शरीर से दूसरे शरीर में प्रवेश कर जाती है। अगर उस प्राण ऊर्जा को कोई नया शरीर नहीं मिले तो वो भूत के रुप में भटकती रहती है।

इन्हीं दावों के आधार पर कुछ लोगों का कहना है कि जो ऊर्जा शरीर को छोड़कर चली जाती है और भूत बन जाती है उसकी पहचान की जा सकती है। अगर भूत घर या आस पास में है तो उसका पता कुछ इस तरह से लगाया जा सकता है।

घर से अजीब गरीब आवाजों का आना

आधी रात को अचानक से आपको गहरी नींद में किसी के कदमों की आहट सुनाई दे। या घर से अजीबोगरीब आवाजों का आना कई बार रात के सन्‍नाटे में किसी चीज के गिरने की या दरवाजे पर दस्‍तक देने की आवाज आ सकती है। किसी के रोने की या फिर सिसकियां लेने की आवाज आए, तो पहले जांच लें की कोई जरूरतमंद तो आपके आस-पास नहीं है। अगर आपके आस-पास कोई दिखाई न दे तो सावधान हो जाएं। क्योंकि कुछ मान्यताओं के अनुसार ये सब भूत-प्रेत की मौजूदगी का अहसास करवाती हैं।

खिड़की दरवाजे का अचानक खुल जाना

अचानक से दरवाजे पर किसी के खटकाने की आवाज आए और खोलकर देखने पर कोई नजर न आए। सभी खिड़की दरवाजे बंद हों और खिड़की दरवाजे का अचानक खुल जाना जैसा प्रतीत हो तो यह माना जाता है कि कोई बुरी आत्‍मा आपके घर में घुसने की कोशिश कर रही है।

घर की लाइट्स खुद से जलने-बुझने लगे

क्‍या ऐसा हो सकता है कि घर की लाइट्स खुद से जलने-बुझने लगे। अगर आपके घर में कभी ऐसा हो तो समझा जाता है कि बुरी शक्तियों की मौजूदगी के कारण ऐसा हो रहा है। मान्‍यता है कि नकारात्‍मक शक्तियों में एक विशेष प्रकार का विद्युतचुम्‍बकीय प्रभाव होता है। इसी के कारण घर की इलेक्‍ट्रॉनिक चीजों के साथ ऐसा होने लगता है।

पालतू जानवर डरने लगें

अगर पालतू जानवर डरने लगे क्योंकि लगभग घर में कोई पालतू जीव जरूर होते है और वह अचानक वह डरने लगे। या किसी एक जगह को देखकर बार-बार भौंकने या आवाज करने लगे, तो इसे नजरंदाज न करें। क्योंकि दावा है कि कई जीवों को ऐसी आत्माएं दिखाई देती है।

घर में अचानक सुगंध या बदबू फैल जाए

यदि आपके घर में अचानक सुगंध या बदबू फैल जाए या फिर आपको कहीं से अचानक विशेष प्रकार के इत्र या परफ्यूम की महक आए या किसी भी प्रकार की दुर्गंध आये तो यह भी किसी बाधा के होने का एहसास कराती हैं। हालांकि कहीं कोई दूर परफ्यूम का इस्‍तेमाल करे तो भी वातावरण में ऐसी महक आ सकती है, इसलिए डरने की बजाय आत्मबल बनाए रखें।

घर के शीशे में कोई आकृति का दिखना

जब आइने की ओर देखें और आपको लगे कि कोई और भी उसमें दिख रहा है तो यह नेगेटिव एनर्जी का संकेत हो सकता है। घर के शीशे में कोई आकृति को देखना या आपको अपना चेहरा ही कई प्रकार डरावना लग सकता है। ऐसा बुरी ताकतों के कारण हो सकता है।

अब हम आपको इन सब बाधाओं को दूर करने के उपाय आपको बताने जा रहें जिनके करने से ऐसी शक्तियां भूलकर भी नही आयेगीं कभी आपके घर में वो पांच अचूक उपाय निम्न हैं।

नमक से भागते हैं भूत

ऐसा माना जाता है कि नमक से भागते हैं भूत दरअसल भूत-प्रेत सबसे ज्यादा नमक से डरते हैं, क्योंकि ये नकारात्मक शक्तियों को हटकार सकारात्मकता लाता है। इसलिए अगर घर के हर कोनों में साबुत नमक को किसी कागज व कपड़े में लपेटकर रखा जाए और इस हर सप्ताह बदला जाए तो इससे घर में कभी भी भूत-प्रेत का साया नहीं टिकता है। कुछ दावों के अनुसार अगर भूत बाधा से ग्रसित व्यक्ति के सिर से साबुत नमक सात बार घुमाकर किसी चौराहे पर फेंक देने से समस्या दूर हो जाएगी।

भूत-प्रेत ज्यादातर घर का ऐसा कोना ढूढंते हैं जहां वे फल-फूल सकें। ऐसा ही एक कोना बाथरूम है। यहां अंधेरा होने व गंदगी के चलते आत्माएं इसको अपना बसेरा बनाती हैं। इसलिए यहां एक कांच के जार में समुद्री नमक भरकर रखने से प्रेत आत्माओं का वास खत्म हो जाता है। जार में रखे गए नमक को प्रत्येक पंद्रह दिन में बदलें।

भूत भगाने के लिए दिया जलाएं

दावा है कि घर से प्रेत आत्माओं को भगाने के लिए देवदारू, हींग, सरसो, जौ, नीम की पत्ती, कुटकी, कटेली, चना, मोरपंख और देसी घी मिलाकर मिट्टी के पात्र में जलाने से नकारात्मक शक्तियां चली जाती हैं। इसलिए भूत भगाने के लिए दिया जलाएं इससे घर की रुकी हुई तरक्की की समस्या दूर हो जाएगी।

बुरी आत्मा के साए से छुटकारा पाने के लिए सेंधा नमक, चंदन, कूट, घृत को सरसो के तेल के साथ मिलाकर जलाएं। अब इसका धुंआ पुरे घर में दिखायें। ये प्रक्रिया प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को करें। ऐसा करीब 21 दिनों तक लगातार करें। दावा है कि ऐसा करने से इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।

दरवाजे पर इसे रखने से भाग जाएंगे भूत!

ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों के घर को नकारात्मक शक्तियां अपना शिकार बनाती रहती है, उन्हें लौंग, रक्त-चंदन, धूप, लोहबान, गौरोचन, केसर, बंसलोचन, समुद्र-सोख, अरवा चावल, कस्तूरी, नागकेसर, जई, भालू के बाल व सुई को भोजपत्र के साथ अपने शरीर व लग्न के अनुकूल धातु के ताबीज में भरकर घर के मेन गेट में बाध कर रखना चाहिए, दरवाजे पर इसे रखने से भाग जाएंगे भूत। ये प्रक्रिया मंगलवार व शनिवार को करनी होगी।

Leave A Comment