श्री कृष्ण गोपियों की मटकी फोड़ते और माखन चुराते और गोपियां श्री कृष्ण का शिकायत लेकर यशोदा मैया के पास जातीं। लेकिन क्या आप जानते है की जन्माष्टमी में मटकी क्यों फोड़ी जाती ह ?, हर साल जन्माष्टमी में दही हांडी फोड़ने की परंपरा है। लेकिन इसका संबंध मोक्ष और मुक्ति से भी है।