इस बार की कृष्ण जन्माष्टमी ने भारत के समाज और राजनीति में एक बड़े बदलाव की नींव डाल दी है। OBC की सबसे बड़ी झंडाबरदार जाति यादवों के बीच अब भगवान कृष्ण को लेकर आर-पार की जंग का सीन बन गया है। इस जंग में एक तरफ सनातन हिंदू धर्म का झंडा उठाने वाले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हैं, तो दूसरी तरफ वापपंथ से प्रभावित समाजवादी लाल टोपी पहनने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं। दोनों यादव सेनापतियों के बीच ये जंग कैसे शुरू हुई है, और इसका भारत की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा?