पाहड़ों वाली मां वैष्णो देवी की कृपा दिल्ली वालों पर खूब बरसती है। यहां के प्रीत विहार में स्थित गुफा वाले मंदिर को अत्यधिक महिमा वाला मंदिर माना जाता है। कहा जाता है कि जो जम्मू के कटरा स्थित मां वैष्णों देवी के मूल स्थान पर नहीं जा सकते वो अगर प्रीत विहार वाले गुफा मंदिर चले जाएं तो भी माता वैष्णो देवी प्रसन्ना होती हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी कर देती हैं।